अब सबके सामने आ जाएंगे डायनासोर के सारे छिपे हुए राज, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाली यह खास चीज
जीवाश्म वैज्ञानिकों ने एक विशाल टी रेस्क के जीवाश्म अवशेषों की खोज की. स्कॉटी उपनाम वाले इस विशालकाय जानवर को अबतक का सबसे बड़ा और सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला टी-रेक्स माना जाता है.
शोधकर्ताओं ने हाल ही में स्कॉटी की एक पसली की हड्डी के अंदर संरक्षित रक्त वाहिकाओं की खोज की है. यह एक दुर्लभ खोज है.
वैज्ञानिकों ने टी-रेक्स डायनासोर के फॉसिल स्कॉटी में ब्लड वेसल्स की खोज की है. यह फॉसिल कनाडा के रॉयल सास्काचेवान म्यूजियम में रखा हुआ था.
डायनासोर की हड्डियों में सॉफ्ट टिश्यू जैसे ब्लड वेसल्स बहुत कम मिलती हैं, क्योंकि ये लाखों सालों तक सुरक्षित नहीं रह पातीं. इसलिए इस खोज को बेहद खास माना जा रहा है.
ये वेसल्स बताती हैं कि डायनासोर कैसे जीते थे. उनकी चोटें कैसे ठीक होती थीं और उनका शरीर कैसे काम करता था? इससे हमें उनके जीवन और उनकी बनावट के बारे में ज्यादा पता चल सकता है.
इस खोज में 3D मॉडल और पार्टिकल एक्सीलरेटर जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हुआ, जो फॉसिल स्टडीज को और बेहतर बना सकता है.
स्कॉटी सबसे बड़ा और सबसे पूरा टी-रेक्स जीवाश्म है, जिसके शरीर में चोटों के कई निशान हैं. यह हमें डायनासोर की जिंदगी और उनके संघर्षों के बारे में और अधिक जानकारी दे सकता है.