Punjab News: पंजाब में बाढ़ से हाहाकार! इन जिलों में मची सबसे ज्यादा तबाही, देखें तस्वीरें
पंजाब में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला और होशियारपुर में हालात सबसे खराब हैं. कई गांवों में जलभराव और भारी मात्रा में नुकसान दर्ज हुआ है.
सीएम भगवंत मान ने 33.50 करोड़ राहत फंड जारी किया है. हेलीकॉप्टर से राशन और जरूरी सामग्री भेजी जा रही है. सेना, BSF और NDRF की मदद से लोगों को निकाला जा रहा है.
पठानकोट में रावी नदी का जलस्तर खतरे से ऊपर है. माधोपुर हेडवर्क्स का पुल क्षतिग्रस्त हुआ और 90 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. गुरदासपुर में 7 गांव कट गए और 400 लोग फंसे रहे. फाजिल्का में 20 गांव प्रभावित हुए और 6 राहत शिविर बनाए गए.
कई इमारतें ढह गईं, 100 से ज्यादा घर जलमग्न हो गए है. भारतीय सेना ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है. जगह-जगह लोगों ने मदद के लिए NDRF भी तैनात किए गए हैं.
डैमों से छोड़े गए पानी के कारण हालात गंभीर हैं. रावी, सतलुज, ब्यास और घग्गर नदियां उफान पर हैं. अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
अमृतसर, तरनतारन और फाजिल्का में भी काफी नुकसान हुआ है. सीमावर्ती इलाकों में खेत डूबे और हजारों एकड़ फसल नष्ट हो गए हैं. तरनतारन में गांव टापू बन गए.
राज्य सरकार ने 27 से 30 अगस्त तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं. एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना राहत कार्य में लगी हैं. मौतों का आंकड़ा अभी 7 के करीब है.
राज्य में राहत पैकेज पहुंचाए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक रेड/ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. नदियों के किनारे न जाने की अपील की गई है.