होम लोन लेते समय मांगे जाते हैं ये दस्तावेज, आवेदन से पहले जानें काम की बात
ऐसे लोगों की मदद बैंक करते हैं. जो उन्हें होम लोन की सुविधा देते हैं. होम लोन लेते वक्त कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है. लोन के लिए बैंक आपसे कई जरूरी दस्तावेज मांगते हैं. यह दस्तावेज बैंक इसलिए मांगते हैं ताकि एलिजिबिलिटी का पता लग सके.
अगर आप भी होम लोन लेने का सोच रहे हैं. तो आवेदन करने से पहले इन दस्तावेजों की जानकारी होना आपके लिए काफी जरूरी है. इससे लोन के अप्लाई करते वक्त आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. और आपका लोन जल्दी सेंशन हो जाता है.
इन दस्तावेजो में बात की जाए तो पहचान पत्र के तौर पर आपको बैंक को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट इनमें से कोई दस्तावेज देना होता है. इन दस्तावेजों से बैंक आपकी पहचान और आपकी नागरिकता कंफर्म करता है.
इसके अलावा बैंक को यह जानना जरूरी होता है कि आप कहां रहते हैं. इसके लिए बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस का बिल, पासपोर्ट या आधार कार्ड को एड्रेस प्रूफ के तौर पर मांगा जाता है. ताकि कंफर्म हो कि इन दस्तावेजों पर दिया गया पता आपका प्रेजेंट एड्रेस है और सही है.
अगर आप सैलरीड हैं तो आपको सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी देनी होगी. अगर आप बिजनेस करते हैं. तो इनकम टैक्स रिटर्न के अलावा बैंक स्टेटमेंट और बिजनेस डिटेल्स जरूरी होता है. बैंक इन्हीं दस्तावेजों से आपकी लोन चुकाने की क्षमता चेक करता है.
इसके अलावा पिछले छह महीने या एक साल के बैंक स्टेटमेंट की कॉपी और प्राॅपर्टी से जुड़े दस्तावेज भी दिखाने होते हैं. आप जिस प्रॉपर्टी को खरीदने जा रहे हैं, उसके एग्रीमेंट पेपर्स, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद और अन्य वैध दस्तावेज बैंक मांग सकता है.