अब बिना हाथ हिलाए चलेंगी रील्स? जानिए क्या आने वाला है इंस्टाग्राम में ये नया फीचर
अब खबरें सामने आ रही हैं कि इंस्टाग्राम एक नया फीचर Auto Scroll लेकर आ रहा है, जो यूजर्स को और भी ज्यादा प्लेटफॉर्म से जोड़े रखेगा. इस फीचर के आने से रील्स देखने के लिए यूजर को अब उंगली से स्क्रीन स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी ऐप खुद-ब-खुद अगली रील पर स्विच कर देगा.
फेसबुक, थ्रेड्स और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें इंस्टाग्राम के रील्स सेक्शन में 'Auto Scroll' का नया ऑप्शन दिखाई दे रहा है. इसमें यह भी लिखा है कि यह एक New फीचर है. कई लोग इसे देखकर दावा कर रहे हैं कि इंस्टाग्राम अब यह सुविधा दे रहा है जिससे रील्स ऑटोमैटिक बदलती रहेंगी.
अगर वाकई यह फीचर इंस्टाग्राम में जोड़ा जाता है तो यह सोशल मीडिया की लत को और बढ़ा सकता है. बिना किसी रुकावट के रील्स देखते जाना यूजर्स को समय का अंदाजा भी नहीं होने देगा जिससे उनकी प्रोडक्टिविटी, नींद और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. विशेषज्ञ पहले ही 'डूम स्क्रॉलिंग' को लेकर चिंता जता चुके हैं, ऐसे में ऑटो स्क्रॉल इसे और खतरनाक बना सकता है.
फिलहाल इंस्टाग्राम में Auto Scroll फीचर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं उनकी सत्यता पर भी सवाल हैं. लेकिन अगर यह फीचर वाकई आता है तो यह सोशल मीडिया के इतिहास में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले बदलावों में से एक साबित हो सकता है.