समंदर किनारे बिकिनी में Priyanka Chopra ने मचाई सनसनी, पति निक जोनस को किया लिपकिस, ऐसे मनाया बर्थडे
प्रिंयंका ने हाल ही में अपनी बर्थडे की खूबसूरत पिक्चर्स शेयर की. उन्होंने इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने के लिए किसी फैंसी विला के जगह बीच को चुना.
इस खास मौके पर उनके साथ पति और सिंगर निक जोनस और बेटी मालती भी नजर आए. प्रियंका का ये फैमिली मोमेंट की तस्वीरें बेहद प्यारी हैं.
इस तस्वीरों में प्रियंका ने अपने कई बिकिनी कलेक्शन रो रिवील किया. उनके हर बिकिनी आउटफिट बेहद स्टनिंग और ग्लैमरस से भरे नजर आएं.
वाइट कलर की सिंपल लेकिन ग्लैमर से भरी बिकिनी हो या येलो कलर की सनशाइन बिकिनी, हर आउटफिट में वो बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
उनके अलग-अलग आउटफिट देखकर लगता है कि उन्होंने फैमिली के साथ एक लम्बा वेकेशन प्लान की हैं और फैमिली के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.
एक पिक्चर में वो येलो में ब्लैक कलर की प्रिंटेड बिकिनी पहनकर झुले में खड़ी होकर पोज दे रही हैं. वहीं पास में खड़े निक बेटी को संभालते दिखें.
दूसरे पिक्चर में प्रियंका निक को लिप पर किस देती हुई दिख रही हैं. प्रियंका ने दिखा दिया कि वो इस तरह की स्पेशल मोमेंट शेयर करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती हैं.
तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि जहां एक ओर प्रियंका अपने बिंदास अवतार में नजर आ रही हैं तो वहीं निक अपने पापा की ड्यूटी को बड़े जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं.
पिक्चर्स को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा - 'जिंदगी की जीत, आभारी हूँ. बर्थडे की ब्लेसिंग्स, मैसेजेस और आप सभी के कॉल्स के लिए आप सभी का शुक्रिया. मेरा दिल भर आया.'