गांव में कैसे शुरू कर सकते हैं खाद-बीज का बिजनेस, कहां से लेना होता है लाइसेंस?
गांव में खाद बीज का बिजनेस शुरू करना कमाई का अच्छा जरिया बन सकता है. खेती गांव की रीढ़ है और किसानों को हर सीजन खाद और बीज की जरूरत पड़ती है. सही प्लानिंग और जानकारी के साथ यह बिजनेस कम लागत में शुरू होकर अच्छा मुनाफा दे सकता है.
सबसे पहले आपको अपने गांव और आसपास के इलाके की जरूरत समझनी होगी. कौन सी फसल ज्यादा बोई जाती है. किसान कौन से बीज और खाद ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. यह जानना जरूरी है. इसी आधार पर आप प्रोडक्ट का चयन कर सकते हैं. जिससे माल फंसने का रिस्क कम रहता है.
खाद बीज का बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान होना जरूरी है. यह दुकान गांव के मेन रोड या ऐसे जगह पर हो जहां किसान आसानी से पहुंच सकें. दुकान बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए. लेकिन साफ और सूखी जगह होनी चाहिए. जिससे खाद और बीज खराब न हों.
अब बात आती है लाइसेंस की. खाद और बीज बेचने के लिए कृषि विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी होता है. इसके लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होता है. ऐजुकेशन डिटेल्स, दुकान की जगह और स्टोरेज से जुड़ी जानकारी मांगी जाती है.
बीज लाइसेंस के लिए Seed Act के तहत और खाद के लिए Fertilizer Control Order के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. आवेदन के साथ आधार कार्ड, फोटो, दुकान के कागज और फीस जमा करनी होती है. इंस्पेक्शन के बाद लाइसेंस जारी किया जाता है.
माल खरीदने के लिए आप अधिकृत कंपनियों या थोक डीलरों से काॅन्टेक्ट कर सकते हैं. हमेशा ब्रांडेड और प्रमाणित खाद बीज ही रखें. इससे किसानों का भरोसा बनेगा और बार बार ग्राहक आएंगे. स्प्रे और खेती से जुड़ी दूसरी चीजें भी जोड़कर कमाई बढ़ाई जा सकती है.