'मुझसे तो पूछो..''बिग बॉस 18' फेम इन दो कंटेस्टेंट ने की सगाई? एक्ट्रेस की मां ने खुद दुनिया के सामने कही ये बात!
ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा अक्सर एक दूसरे के संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में दोनों को लेकर कहा गया कि इस कपल ने सगाई कर ली है.
टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में ईशा सिंह की मां ने अपनी बेटी और अविनाश मिश्रा की सगाई पर चुप्पी तोड़ी है. इतना ही नहीं बल्कि गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
ईशा सिंह की मां रेखा सिंह इंटरव्यू के दौरान काफी हताश और नाराज दिखीं. उन्होंने कहा,'जब जाने-पहचाने लोग ये सब लिखने लगते हैं तो आपको बहुत धक्का लगता है कि ये क्या हो रहा है. मेरा नाम बोलने से पहले आप मुझसे तो पूछो.'
ईशा की मां ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी और कहा,'मैं परेशान नहीं होती, मैं देखती हूं लोग कुछ भी लिख रहे हैं. मैं नजरअंदाज कर देती हूं.
उन्होंने आगे कहा कि लोग 50 चीजें अच्छी लिख रहे हैं और 50 गलत लिख रहे हैं तो हम अच्छी चीजों पर ध्यान देते हैं. अगर आप मेरा नाम ले रहे हैं तो मैंने ईशा की लीगल टीम से बात की है. मैं लीगल एक्शन लूंगी.
मालूम हो जब-जब ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. तब-तब इन दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में छा गई.
हालांकि, ईशा और अविनाश हमेशा ही एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं. बिग बॉस 18 में भी दोनों एक-दूसरे के लिए हर मौके पर खड़े दिखाई देते थे.