Fastag Rules: इस बैंक का फास्टैग आज से काम करना कर देगा बंद, देना होगा दोगुना टोल टैक्स
यूपीआई के इस दौर में लोग अपना हर छोटा-बड़ा काम फोन से ही करते हैं, यही वजह है कि लाखों लोगों ने पेटीएम के जरिए ही अपना फास्टैग बनवाया था.
अब आरबीआई ने पेटीएम की बैंकिंग सर्विस को बंद कर दिया है, ऐसे में पेटीएम बैंक से जारी सभी फास्टैग भी डिएक्टिवेट किए जाएंगे.
NHAI की तरफ से साफ कर दिया गया है कि 15 मार्च के बाद से पेटीएम फास्टैग पूरी तरह बंद हो जाएंगे. ऐसे फास्टैग यूज करने वालों को दोगुना टैक्स भरना होगा.
15 मार्च के बाद से कोई भी पेटीएम फास्टैग में रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर पाएगा, हालांकि बचे हुए बैलेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है.
NHAI ने बाकी तमाम बैंकों की लिस्ट जारी की है, जहां से लोग अपना नया फास्टैग बनवा सकते हैं और जुर्माने से बच सकते हैं.
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से फास्टैग बनवा सकते हैं, किसी भी बैंक की वेबसाइट पर आपको ये ऑप्शन दिख जाएगा, साथ ही NHAI अधिकृत सेंटर पर जाकर भी आप फास्टैग बनवा सकते हैं.