Maa Lakshmi: इन राशियों पर रहती है मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीवन में कभी भी नहीं होती धन की कमी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक राशि पर किसी न किसी देवी या देवता का स्वामित्व होता है. ज्योतिष के अनुसार कुछ राशियां ऐसी हैं जिन पर विशेष रूप से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रहता है. मां लक्ष्मी की कृपा से इन लोगों के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है.
वृषभ राशि- वृषभ राशि के लोगों पर मां लक्ष्मी की खास कृपा बरसती है. इस राशि के स्वामी शुक्र देव हैं जो धन,वैभव,भौतिक सुखों और भोग विलास के कारक हैं. वृषभ राशि वालों को अपने जीवन में कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होती है.
वृषभ राशि के लोगों पर हमेशा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. इनके जीवन में अपने जीवन में बहुत कम आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है. धन के मामले में संपन्न होने की वजह से ये लोग अपने परिवार की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लेते हैं.
कर्क राशि- इस राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. चंद्रमा को शुभ ग्रह माना गया है और वे अपनी राशि के अधीन आने वाले जातकों को बहुत शुभ फल देते हैं. इस राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैं और पूरी लगन के साथ काम करते हैं.
कर्क राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. यह लोग आर्थिक रूप से संपन्न होते हैं. इन लोगों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है. इनका जीवन पूरी सुख-सुविधाओं में बीतता है. इनके घर में हमेशा खुशहाली रहती है.
वृश्चिक राशि- इस राशि के लोग बहुत निडर स्वभाव के होते हैं. ये लोग अपना हर काम पूरी लगन और दृढ़ता के साथ करते हैं. यह लोग जो भी काम करते हैं उसमें इन्हें सफलता जरूर मिलती है. इन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है.
वृश्चिक राशि के लोगों को अपने जीवन में कभी भी पैसों की तंगी नहीं देखनी पड़ती है. इनका जीवन ऐशो-आराम में बीतता है और इनके पास सुख-साधनों की कोई कमी नहीं होती है. अपनी प्रतिभा के दम पर यह लोग खूब धन कमाते हैं.