दिल्ली की महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपये, जानें कैसे और कहां करना होगा आवेदन
ऐसे में दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के मन में सवाल आ रहा है कि अब उन्हें कब से ढाई हजार रुपए का लाभ मिलना शुरू होगा. बता दें दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपये देती थी.
लेकिन अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद यह स्कीम बंद हो जाएगी. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए नई स्कीम शुरू करने का ऐलान चुनाव से पहले ही घोषणा पत्र में कर दिया था.
इस स्कीम के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए नहीं बल्कि ढाई हजार रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया था. महिलाओं के मन में सवाल है कब से यह पैसे मिलने शुरू होंगे. और इसके लिए कहां आवेदन करना होगा.
बता दें अगले महीने यानी मार्च से महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए मिल सकते हैं. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता नरेन्द्र मोदी ने चुनावों के पहले कहा था कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को ढाई हजार रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे.
हालांकि आपको बता दें फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में नहीं बनी है. सरकार बनने के बाद ही इस योजना को लेकर आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. उसके बाद ही इस बात की तस्वीर साफ हो पाएगी कि कब से महिलाओं को ढाई हजार रुपए मिलेंगे.
फिलहाल इस बारे में भी जानकारी निकल के सामने नहीं आई है कि योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को किस तरह आवेदन करना होगा. इसके लिए क्या प्रोसेस होगी और किन दस्तावेजों की जरूरत होगी. यह भी सरकार बनने के बाद ही तय हो पाएगा.