दिल्ली में इन लोगों को मिलेगी हर महीने 5 हजार की पेंशन, सरकार ने शुरू की नई योजना
केंद्र सरकार के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार ने प्रदेश के खास लोगों के लिए नई स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है.
दिल्ली सरकार की तरफ से इस स्कीम के तहत इन लोगों को हर महीने 5000 रुपये की पेंशन दी जाएगी. किन लोगों को मिलेगा दिल्ली सरकार की योजना का फायदा. क्या है पात्रता इसके लिए चलिए आपको बताते हैं.
दिल्ली सरकार ने हाल ही में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के दिव्यांग जनों के लिए नई स्कीम का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली इस स्कीम में दिव्यांग जनों को हर महीने 5000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे.
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री सौरभ द्विवेदी ने इस बात की घोषणा करते हुए लोगों को बताया कि दिव्यांग जनों में हाई स्पेशल नीड्स के लोगों को सरकार इस पेंशन का लाभ देगी. फिलहाल भारत में सिर्फ तमिलनाडु में हाई स्पेशल नीड्स लोगों को 1000 रुपये की पेंशन दी जाती है.
सरकार की इस स्कीम के लिए दिव्यांगजनों की डिसेबिलिटी 60% से ज्यादा होनी चाहिए. तभी उन्हें लाभ मिल पाएगा. दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में तकरीबन 1 लाख 20 हजार लोगों को दिल्ली सरकार पेंशन देती है, जिनकी दिव्यांगता 42% से ज्यादा है.
दिव्यांग जन इस स्कीम का लाभ किस तरह ले सकेंगे. क्या होगी इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया. फिलहाल इस बारे में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन जल्द ही इस स्कीम को लेकर सरकार क्या क्रियान्वयन शुरू कर सकती है.