दिवाली पार्टी में शोभिता धुलिपाला के सामने तमन्ना भाटिया भी फेल, सिल्क साड़ी में लगीं बेहद खूबसूरत
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में तमन्ना भाटिया सर से पांव तक सज धज कर पहुंची थीं. एक्ट्रेस साड़ी में बला की हसीन लग रही थीं.
स्पेशल मौके के लिए तमन्ना ने रेड कलर की सीक्विन साड़ी पहनी थी. उन्होंने इसे प्लंजिंग नेकलाइन वाले मैरून ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
तमन्ना ने अपने रेड साड़ी लुक के साथ ग्रीन कलर का नेकलेस पहना था जो उनके फेस्टिव लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
तमन्ना ने अपने बालों को ओपन छोड़ा था और शाइनी मेकअप किया था. एक्ट्रेस इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
तमन्ना ने इस दौरान अपने पल्लू को थामे हुए पैप्स के लिए जमकर पोज दिए. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.
हालांकि तमन्ना के ग्लैमरस लुक पर शोभिला धुलिपाला अपनी सादगी भरे अंदाज के साथ भारी पड़ीं.
नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हनिया ने मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी के लिए ब्लू और सिल्वर शेड की साउथ सिल्क की साडी कैरी की थी और वे काफी एलिगेंट लग रही थीं. शोभिता की साड़ी के बॉर्डर पर मिरर और स्टोन लगे थे.
शोभिता ने अपने रॉयल ब्लू साड़ी के साथ स्लीवलेस और वाइड नेक ब्लाउज पेयर किया था और अपने पल्ले को ओपन छोड़ा था.
शोभिता ने साड़ी लुक के साथ मिनिमल ज्वैलरी पहनी थी और स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ हाथो मे सिल्वर चूड़ियां कैरी की थी. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की बिंदी लगाई थी और बालों को खुला छोड़ा था. शोभिता के इस सादगी भरे अंदाज के फैंस दीवाने हो गए हैं.