Netflix Release This Week: नेटफ्लिक्स पर मिलेगी इस हफ्ते सस्पेंस से लेकर थ्रिलर की डोज, ये फिल्में-सीरीज हो रहीं रिलीज
3 जून को सीक्रेट एजेंट की कहानी पर बनी फिल्म 'सारा- वूमेन इन द शैडोज' रिलीज होने वाली है. इस मिस्टीरियस सीरीज को देखकर आप कांप जाएंगे.
क्राइम और थ्रिलर से भरपूर शो 'क्रिमिनल कोड' अब 4 जून को अपने दूसरे सीजन के साथ दस्तक देने को तैयार है.इस सीरीज में पुलिस और क्रिमिनल आमने सामने हैं.
2023 की ड्रामा सीरीज 'बाराकुडा क्वींस' दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. चोरी की वारदातों से सजी इस सीरीज का दूसरा सीजन 5 जून को देखने को मिलेगा.
कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'गिन्नी एंड जॉर्जिया' के दो सीजन अब तक रिलीज हो चुके हैं. फैंस को एक बार फिर मर्डर मिस्ट्री दिखाने के लिए 5 जून को इसका तीसरा सीजन लेकर आया जा रहा है.
2025 की फिल्म 'के ओ' 6 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन मिलने जा रहा है. इसके अंदर एक खूंखार फाइटर की कहानी दिखाई गई है.
अप्रैल 2025 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म 'मर्सी फॉर नन' 6 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में एक गैंगस्टर अपने भाई के कातिल को उससे बदला लेने के लिए ढूंढता है.
6 जून को टाइलर पेरी की फिल्म 'स्ट्रॉ' रिलीज होने जा रही है. इमोशन से भरपूर ये फिल्म आपको खूब एंटरटेन करने वाली है.
ऑस्ट्रेलियन ड्रामा सीरीज 'द सर्वाइवर्स' भी 6 जून को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है. सी सीरीज में मर्डर मिस्ट्री से लेकर बेहतरीन थ्रिलर और सस्पेंस आपको देखने को मिलने वाला है.