भारत में यहां जाने के लिए मिलती है सबसे सस्ती फ्लाइट, इतनी देर का है सफर
सामान्य तौर पर जब लोगों को दूर का सफर करना हो तभी वह फ्लाइट से यात्रा करना पसंद करते हैं. क्योंकि फ्लाइट की टिकट आमतौर पर ट्रेन के मुकाबले महंगी होती है.
लेकिन भारत सरकार ने देश के छोटे-छोटे दूरदराज के इलाकों में भी फ्लाइट यात्रा को बढ़ावा देने के लिए उड़ान स्कीम शुरू की है.
जिसमें बहुत से ऐसे डेस्टिनेशन है जहां आप बेहद कम किराए पर ही फ्लाइट का सफर कर सकते हैं. इनमें कई डेस्टिनेशन ऐसे भी हैं हजार रुपए से भी कम हैं.
नार्थ ईस्ट में आपको कम दूरी के सफर के लिए काफी कम कीमत पर फ्लाइट मिल जाती है. इसमें ज्यादातर फ्लाइट अलायंस एयर द्वारा संचालित की जाती हैं.
ट्रैवल पोर्टल पर सर्च करने के बाद मिली जानकारी मिली के मुताबिक भारत में 22 ऐसे डेस्टिनेशन है. जिनका किराया एक हजार रुपए से भी कम हैं.
भारत में अगर सबसे कम फ्लाइट किराए की बात की जाए तो असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर के बीच उड़ानों के लिए सिंगल साइट का किराया सबसे 150 रुपये है.