शेख हसीना के बेटे का दावा: मां ने किसी भी देश से राजनीतिक शरण नहीं मांगी, बताई फ्यूचर को लेकर अब क्या है प्लानिंग
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देने के बाद भारत आ गई हैं और सोमवार शाम से ही भारत में ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा जा रहा था कि किसी भी देश में राजनीतिक शरण मिलने के बाद वह भारत से चली जाएगी.
हालांकि, शेख हसीना के बेटे ने दावा किया है कि उन्होंने किसी भी देश से राजनीतिक शरण नहीं मांगी है. साजिब वाजेद जॉय ने अपनी मां शेख हसीना को लेकर कहा कि वह सोच ही रही थीं कि जल्द ही राजनीति से संन्यास भी ले लेंगी.
किसी भी देश में शरण लेने और अमेरिका के वीजा रद्द होने वाली रिपोर्ट को शेख हसीना के बेटे ने गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने किसी से भी शरण के लिए अनुरोध नहीं किया है. अमेरिकी वीजा रद्द होने की बात पर जॉय ने कहा कि अमेरिका के साथ ऐसी कोई भी बातचीत नहीं हुई है.
शेख हसीना के बेटे साजिब ने कहा था कि उनकी मां जल्द ही राजनीति से संन्यास ले लेंगी. हाल ही में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी मां का बांग्लादेश की राजनीति से मन भर चुका है. साजीब ने कहा उनका परिवार अब साथ रहने की प्लानिंग कर रहा है.
साजिब ने कहा कि उनकी बहन दिल्ली में रहती है. उनकी मौसी लंदन में रहती है और वह खुद वाशिंगटन में है, इसलिए वह सब कहां रहेंगे इसका अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.