Jan Suraaj Party CM Face: क्या प्रशांत किशोर होंगे बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा? मिलने लगे संकेत!
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए लोगों के पास एक और विकल्प तैयार होने जा रहा है. जन सुराज पार्टी में बदलने जा रहा है. इससे लोग जुड़ रहे हैं और इसके सूत्रधार प्रशांत किशोर खुद मिशन 2025 में जुट गए हैं.
हालांकि इस पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह अब तक पता नहीं है लेकिन संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. इसकी वजह एक ट्विटर अकाउंट है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अकाउंट बनाया गया है जिसका नाम रखा गया है पीके फॉर सीएम (PK FOR CM). इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशांत किशोर सीएम का चेहरा होंगे?
इस ट्विटर हैंडल के बायो में लिखा गया है, देश के सबसे गरीब राज्य बिहार में बदलाव के लिए प्रशांत किशोर की अगुवाई में बिहार के लोगों का एक सामूहिक प्रयास
हालांकि प्रशांत किशोर ने कहा है कि साल के अंत में जन सुराज अभियान के राजनीतिक दल के रूप में विकसित हो जाने पर वह कोई पद नहीं मांगेंगे.
प्रशांत किशोर दो अक्टूबर 2024 को पार्टी बनाएंगे. उनकी पार्टी जन सुराज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दमखम के साथ लड़ेगी.
प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि उनकी लड़ाई एनडीए के साथ है. आरजेडी से कोई मुकाबला नहीं है. पीके फॉर सीएम वाले एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया या है, सामने वाले की जमानत जब्त न करवा दें तो कहना.
बता दें कि प्रशांत किशोर ने बिहार के कई जिलों में जाकर पदयात्रा की है. वहां के लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. वोट की ताकत समझा रहे हैं. अब देखना होगा कि उनका मिशन 2025 में कितना कामयाब हो पाता है.