कार को बहुत देर तक धूप में खड़ा न रखें, नहीं तो हो जाएगा इतना नुकसान
गर्मी के मौसम में सूरज की तेज रोशनी से सिर्फ इंसानों को ही नहीं दिक्कत हो रही है, बल्कि सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है.
इस मौसम में ज्यादातर लोग कार से सफर करना पसंद करते हैं. ताकि एसी में रह सकें, जिससे धूप और गर्मी से बच सकें.
ऐसे में लोग तो गर्मी धूप से बच जाते हैं, लेकिन कार को काफी नुकसान हो जाता है. ज्यादा देर तक कार धूप में रहती है तो कार में काफी खराबी आ सकती है.
कार अगर काफी देर तक धूप में खड़ी रहे तो कार के डैशबोर्ड का कलर खराब हो सकता है. इसके साथ ही सीटों में धूप के चलते दरार आ सकती है.
ज्यादा देर तक कार अगर धूप में खड़ी होती है तो कार की बैटरी पर काफी असर पड़ता है. इसके साथ ही कार अंदर से काफी गर्म हो जाती है और एसी को कार को ठंडा करने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ता है.
धूप के चलते कार में सबसे ज्यादा नुकसान होता है उसके पेंट को. कार अगर बहुत देर तक धूप में खड़ी रहती है तो कार की बाॅडी पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. कार का रंग जल्दी खराब हो जाता है.