Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू, जानें क्यों पड़ा इस गुफा का नाम अमरनाथ
29 जून 2024 से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यह यात्रा 19 अगस्त 2024 सावन पूर्णिमा (रक्षाबंधन) तक चलेगी. ये यात्रा महादेव के भक्तों के लिए बेहद खास होती है.
अमनरनाथ धाम को शिव का सबसे पवित्र और चमत्कारी स्थल माना गया है. यहां महादेव बाबा बर्फानी के शिवलिंग रूप में विराजते हैं. ये लिंक हर साल स्वंय निर्मित होता है.
अमरनाथ की गुफा में ही भोलेनाथ ने माता पार्वती को अमर होने का रहस्य बताया था. शिव जी ने एकांत में देवी को रहस्य बताया था क्योंकि अगर कोई अमरकथा सुन लेता तो वह भी अमर हो जाता.
पौराणिक मान्यता के अनुसार जिस समय भोलेनाथ देवी को अमरत्व की कथा सुना रहे थे वहां दो कबूतर भी मौजूद थे. वो कबूतर का जोड़ा अमर हो गया. श्रद्धालुओं ने उन्हें यहां पर देखने का दावा भी किया है.अमर कथा की साक्षी होने के चलते इस गुफा को अमरनाथ गुफा कहा जाता है.
यहां गुफा में मौजूद बर्फ का छोटा सा शिवलिंग हर दिन थोड़ा थोड़ा बढ़ता है जिसकी ऊंचाई 2 गज से ज्यादा हो जाती है. चंद्रमा के साथ ये घटने भी लगता है.
कहा जाता है कि सबसे पहले इस गुफा की खोज एक गड़रिए बूटा मलिक ने की थी. इस साल अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना हो चुका है.