कई स्टेशनों को अमृत स्टेशन बना रहा है रेलवे, जान लीजिए इनमें क्या है अलग
ऐसे में देश में बढ़ रहे शहरीकरण, मिडिल क्लास की डिमांड और पर्यटन के प्रति बढ़ते रुझान ने रेलवे को भी बदलाव की दौड़ में शामिल कर दिया है.
अमृत भारत स्टेशन स्कीम को फरवरी, 2023 में लांच किया गया था. इसके अंतर्गत 1309 स्टेशनों को रीडेवलप किया जाना है. इसमें स्टेशनों को आधुनिक बनाना, यात्री सुविधाओं का विस्तार, यात्रियों का मैनेजमेंट और बेहतर साइन सिस्टम बनाया जाना है.
इस योजना के अंतर्गत नवंबर, 2023 तक 508 स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू हो चुका है. इस काम को चरणों में पूरा किया जाएगा. स्टेशनों के विकास पर फिलहाल 24,470 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
काम पूरा होने पर ये स्टेशन मॉडल के रूप में विकसित हो जाएंगे. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका सफर आरामदायक हो जाएगा.
इस योजना के तहत यात्रियों को साफ और हायजेनिक वेटिंग एरिया, रेस्टरूम बनाए जाने हैं साथ ही खाने-पीने के अच्छे स्टॉल भी लगाए जाने हैं.
यात्रियों और गाड़ियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग पॉइंट बनाए जाएंगे. रोड चौड़ी होंगी और पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.