Guess Who: को-स्टार के प्यार में दीवानी होकर टोना-टोटका करने लगी थीं टीवी की ये हसीना, खुद खोला था राज, पहचाना?
हम बात कर रहे हैं टीवी की दुनिया की पॉपुलर अदाकार दिव्यांका त्रिपाठी की. जिन्होंने अपना करियर टीवी शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से शुरू किया था. इसमें उनके साथ एक्टर शरद मल्होत्रा नजर आए.
दोनों का ये शो काफी हिट रहा था. जो कई साल तक चला था. यही वजह थी कि शरद और दिव्यांका रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को दिल दे बैठे.
खबरों की मानें को दिव्यांका और शरद ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. ऐसे में हर कपल की शादी देखने के लिए बेताब था. लेकिन फिर साल 2015 में दोनों ने अचानक ब्रेकअप कर लिया. दोनों के रिश्ता का एक बुरा अंत हुआ था.
इस ब्रेकअप से दिव्यांका त्रिपाठी बुरी तरह से टूट गई थी. अपने दिल का हाल एक्ट्रेस ने राजीव खंडेलवाल के टॉक शो में बयां किया था. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. जिसे सुनकर सभी दंग रह गए थे.
दिव्यांका ने अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो प्यार में पूरी तरह से डूब चुकी थी और सारी हदें पार करने लगी थीं. वो शरद से दूर होने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्होंने अपना रिश्ता बचाने के लिए अंधविश्वास और काला जादू का भी सहारा लिया. लेकिन उससे कुछ हासिल नहीं हुआ. फिर उन्होंने वो चीजें छोड़ दी. हालांकि वो काफी वक्त तक बुरे दौर में रही. लेकिन फिर खुद को संभालते हुए उन्होंने मूव ऑन कर लिया था.
बता दें कि शरद के बाद दिव्यांका की लाइफ में विवेक दहिया की एंट्री हुई. जिनसे उन्होंने साल 2016 में शादी कर ली थी. आज ये कपल अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है.