जल्द सस्ता हो सकता है हवाई सफर, जानें क्यों कम हो सकते हैं फ्लाइट टिकट के दाम
कई बार फ्लाइट्स सस्ती टिकट को लेकर ऑफर निकालती है, ऐसे में वो लोग भी फ्लाइट से यात्रा कर लेते हैं, जो अक्सर ट्रेन से ही एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं.
अब बिना किसी ऑफर के फ्लाइट की टिकट सस्ती हो सकती है. कुछ दिन पहले ही ऑइल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती की है.
एटीएफ की कीमतों में भारी कटौती के बाद अब लोग उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब एयरलाइन कंपनियां फ्लाइट के किराये में कटौती करेंगीं.
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) में करीब 6 हजार रुपये से ज्यादा की कटौती हुई है, यानी एयरलाइन कंपनियों को राहत मिली है. ऐसे में इसका असर अब आम लोगों पर भी पड़ सकता है.
मुंबई और दिल्ली में सबसे सस्ता एविएशन टर्बाइन फ्यूल मिलता है, इनके बाद चेन्नई और कोलकाता का नंबर आता है.
भारत में रोजाना सैकड़ों फ्लाइट्स एक शहर से दूसरे शहर के लिए उड़ान भरती हैं, जिनमें हजारों यात्री सफर करते हैं. अब अगर किराये में कटौती होती है तो ये लोगों के लिए बड़ी राहत होगी.