Bihar Weather: बिहार के इन 12 जिलों के लोग आज रहें सावधान! आंधी-पानी को लेकर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
बिहार के कुछ जिलों में बारिश से एक तरफ जहां तापमान गिरेगा तो वहीं कुछ शहरों में धूप के चलते गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ेगी.
मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों के लिए आज (03 जून) येलो अलर्ट जारी किया है. आंधी-पानी के साथ गरज की भी संभावना है.
जिन 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज शामिल है.
इन जिलों में हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है.
राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री गिरावट हुई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 40.7 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा.
बीते 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी चंपारण के ललबेगियाघाट में सबसे अधिक 35.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से तराई वाले इलाकों में दक्षिणी भागों की तुलना में मौसम सामान्य बना रहेगा.
कुछ जिलों में आज गर्मी भी रहेगी. जिन जिलों में उमस भरी गर्मी की संभावना है उनमें राजधानी पटना, गया, औरंगाबाद, भभुआ, बक्सर, अरवल, रोहतास, नालंदा, नवादा, भोजपुर, जहानाबाद, लखीसराय, बेगूसराय और शेखपुरा शामिल है.