एसी में गैस खत्म हो गई है या बेवकूफ बना रहा है टेक्नीशियन, खुद ऐसे कर सकते हैं चेक
गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने घरों में एसी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जिन लोगों के एसी काफी समय से बंद होते है. उन्हें चलाने से पहले एसी को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए. तब ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
कई बार आप एसी चलने लगते हैं. लेकिन वह पहले की तरह ठंडी हवा नहीं देता. ऐसे में आप मैकेनिक को बुलाते हैं. और अपनी एसी चेक करवाते हैं. ऐसे मौकों पर सामान्य तौर पर मैकेनिक कहता है कि आपकी एसी में गैस खत्म हो गई है.
लेकिन आपको बता दें अगर आपकी एसी में गैस खत्म हो गई है. तो आप खुद ही इस बात का पता लगा सकते हैं. जब आप एसी ऑन करते हैं और आपकी एसी में ठंडी हवा नहीं आ रही तो. इस बात का संकेत है कि उसकी गैस खत्म हो गई है.
इसके अलावा बात की जाए तो आप कंप्रेसर की आवाज से भी पता कर सकते हैं कि आपकी एसी में गैस खत्म हो गई है या नहीं. जब आप एसी ऑन करते हैं. तो कंप्रेसर बार-बार चालू और बंद हो रहा है या नहीं. इस बात का ध्यान दें. कंप्रेसर चालू हो रहा है लेकिन ठंडी हवा नहीं आ रही है. तो गैस खत्म हो सकती है.
आप एसी की आउटडोर यूनिट से भी इस बात का पता लगा सकते हैं. गैस खत्म हो गई है या नहीं. इसके लिए आपको ऑटो रिमोट चेक करनी है अगर वहां आपको पाइप पर बर्फ जमी हुई नजर आ रही है तो समझ लीजिए गैस खत्म हो चुकी है.
आपकी एसी के आउटडोर यूनिट पर अगर तेल जमा हुआ नजर आता है. तो फिर यह भी इस बात का संकेत है कि आपके घर के एसी की गैस खत्म हो गई है. अगर इन सब लक्षणों में से कोई लक्षण नजर नहीं आता. तो समझ लीजिए टेक्नीशियन आपको बेवकूफ बना रहा है.