मुंबई के सिद्धिविनायक गणपति मंदिर की आय में बंपर बढ़ोतरी, चौंका देगा आंकड़ा
नम्रता अरविंद दुबे | 03 Apr 2025 03:20 PM (IST)
1
मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट की आय में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. (File Photo)
2
वर्ष 2024-25 में 114 करोड़ आय होने की उम्मीद थी. (File Photo)
3
15 प्रतिशत अधिक 133 करोड़ रुपये की आय हुई है. (File Photo)
4
एक अप्रैल 2025 से शुरू हुए आर्थिक वर्ष में श्री सिद्धिविनायक मंदिर को 154 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है. (File Photo)
5
मंदिर ट्रस्ट को यह आय श्रद्धालुओं द्वारा दिये जाने वाले दान लड्डू की विक्री और नारलवडी की विक्री सहित अन्य साधनों से होती है. (File Photo)
6
यह मंदिर काफी लोकप्रिय है. यहां आम लोगों से लेकर नेता-अभिनेता दर्शन करने आते हैं. श्रद्धालु दिल खोलकर दान देते हैं. (File Photo)
7
मंदिर के शिखर को सोने से मढ़ा गया है जो इसकी भव्य को दर्शाता है. (File Photo)