Hanuman ji Lucky Zodiac in April: अप्रैल में इन राशि वालों पर रहेगी हनुमान जी कृपा, चांदी की तरह चमक जाएगी किस्मत
अप्रैल का महीना कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा. इन राशियों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसेगी और करियर से लेकर कारोबार में लाभ होगा. साथ ही पवनपुत्र हनुमान की कृपा से आपके सभी बिगड़े काम भी बनने लगेंगे.
अप्रैल महीने में शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे, 21 अप्रैल को बुध मेष में व्रकी होंगे और गुरु 22 अप्रैल को मेष राशि में गुरु चांडाल योग बनाएंगे. साथ ही इसी महीने साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. इन सभी का प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ होने वाला है और इन राशि वाले लोगों की किस्मत बदलने वाली है. जानते हैं इन शुभ राशियों के बारे में.
मेष: मेष राशि वालों को हनुमान जी की कृपा से कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं होती है. अप्रैल महीने में भी हनुमान जयंती है और हनुमान जी कृपा से आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही इस महीने आपकी राशि में तीन ग्रह रहेंगे. इन सभी से आपको लाभ ही मिलेगा.
मिथुन: अप्रैल का महीना मिथुन राशि वालों के लिए लाभप्रद साबित होगा. हनुमान जी की कृपा से आपको इस महीने धनलाभ होगा और नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को काम के नए अवसर या प्रमोशन भी मिल सकता है. व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं, जोकि हनुमान जी के गुरु हैं. ऐसे में इस महीने सिंह राशि वाले लोगों को भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त होने वाली है. साथ ही इस महीने होने वाले ग्रह-राशि में बदलावों से भी आपको लाभ मिलेगा. करियर में तरक्की होगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, नैतिक क्षमता में सुधार होगा और साथ ही प्रमोशन के भी योग हैं.
वृश्चिक राशि: इस राशि वाले लोगों पर सदैव ही हनुमान जी की कृपा बनी रहती है, जिस कारण इनके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. अप्रैल में सभी ग्रहों की स्थिति से वृश्चिक राशि वालों को धनलाभ होगा, शिक्षा मे सफलता मिलेगी और नौकरी में भी उन्नति होगा.