Year Ender 2025: इस साल महाकुंभ में छाए रहे ये बाबा, IIT वाले बाबा ने तो उड़ा दिया था गर्दा
इन सब में पहला नाम अगर किसी का आता है तो वो है आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह. महाकुंभ से वायरल हुए अभय सिंह अपने डांस और बेतुके बयानों को लेकर खासे चर्चा में रहे.
इतना ही नहीं, उन्हें कई टीवी इंटरव्यू में बुलाया गया. एक टीवी शो में तो आईआईटी वाले बाबा के साथ लोगों ने हाथापाई तक कर डाली. महाकुंभ से वायरल इन बाबा का दावा था कि वो मांस भक्षण भी करते हैं.
दूसरा नाम अगर किसी का आता है तो वो है कोड़े वाले बाबा. राह चलते लोगों को अपने कोड़े से मारने वाले इस बाबा का नाम सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.
एक वायरल वीडियो में तो जब पुलिस ने बाबा को लोगों को मारने से मना किया तो ये बाबा पुलिस के साथ ही मारपीट करने लगे थे जो काफी वायरल हुआ था.
इसके बाद आती हैं साध्वी हर्षा उर्फ हर्षा रिछारिया. हर्षा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रही हैं और महाकुंभ से चर्चा में आई थीं. वो कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वियों में से एक मानी जाती हैं.
बॉलीवुड की अदाकारा ममता कुलकर्णी को भी महाकुंभ से खूब नाम मिला. ममता को एक अखाड़े का महामंडलेश्वर भी बना दिया गया था. सोशल मीडिया पर उन्हें नया नाम 1008 श्री श्री यमाई ममता नंद गिरी मिला.
हालांकि ममता ने कहा था, 'मैं अधायत्म की वजह से भारत से चली गई थी. मैंने तपस्या शुरू कर दी थी. बॉलीवुड से मुझे नाम और शोहरत मिली. लेकिन फिर साल 2000 से 2012 तक मैं तपस्या करती रहीं. मैं कई सालों तक दुबई में थी. मैं 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही.'