शोएब इब्राहिम की पहली बीवी कौन है? दीपिका कक्कड़ बोलीं- 'इसके चक्कर में लड़ाई होती है'
टीवी की दुनिया के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस समय भले ही दोनों टीवी की दुनिया से दूर हैं लेकिन अपने फैंस के लिए वो यूट्यूब पर व्लॉग पोस्ट करना नहीं भूलते हैं.
टीवी के बाद शोएब और दीपिका अब यूट्यूब पर काफी फेमस हो गए हैं. हाल ही ही में दोनों रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में पहुंचे. जहां दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम की पहली पत्नी के बारे में खुलासा किया. जिसे जान रश्मि देसाई भी हैरान हो गई.
दरअसल जब दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम से एक्ट्रेस रश्मि देसाई पूछती हैं- 'एक चीज ऐसी बताओ जिसे आप दोनों एक दूजे के लिए पहले दिन से करते आए हो?'
इसके जवाब में दीपिका ने कहा- 'मेरा बहुत क्लियर है.' तभी रश्मि ने कह डाला कि सोचना पड़ेगा मतलब ये प्रो हो चुकी है.
इसके बाद दीपिका ने कहा- ' शोएब इब्राहिम का फोन एडिक्शन. पहली बीवी इनकी फोन है. हमारी ज्यादातर लड़ाई फोन के चक्कर में होती है. मुझे लगता है बहुत से लोग जो कि हमें फॉलो करते हैं वो इसे जानते हैं.'
इसके बाद शोएब भी कहते हैं- 'मैं इस मामले में दीपिका से नहीं जीत पाता इसलिए लड़ाई के समय पहले ही सरेंडर कर देता हूं. ये बिग बॉस जीतकर आई है और मैं इसके दिमाग से नहीं खेल सकता.'
बता दें कि साल 2018 में दीपिका ने शोएब इब्राहिम संग शादी की थी. आज इस कपल का एक बेटा भी है. वहीं इससे पहले दीपिका की रौनक सैमसन संग 4 साल की शादी टूट चुकी है.