रातों-रात बढ़ेंगे Instagram फॉलोअर्स! ये एक्सपर्ट ट्रिक जान ली तो रॉकेट की रफतार से होगी ग्रोथ
Instagram पर ग्रोथ का सबसे बड़ा आधार आपका कंटेंट होता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सिर्फ अच्छा कंटेंट काफी नहीं, बल्कि ट्रेंड के हिसाब से कंटेंट बनाना जरूरी है. Reels आज सबसे ताकतवर हथियार हैं. छोटे, एंगेजिंग और ट्रेंडिंग ऑडियो के साथ बनाए गए Reels नए यूजर्स तक जल्दी पहुंचते हैं. अगर कंटेंट पहले 2–3 सेकंड में ध्यान खींच ले तो उसके वायरल होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
बहुत लोग मेहनत से पोस्ट तो करते हैं लेकिन गलत समय पर. Instagram का एल्गोरिदम शुरुआती एंगेजमेंट को काफी अहमियत देता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब आपके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा एक्टिव हों, उसी समय पोस्ट करना चाहिए. इससे लाइक, कमेंट और शेयर जल्दी आते हैं और पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंचती है.
अक्सर लोग सोचते हैं कि ज्यादा हैशटैग लगाने से पोस्ट वायरल हो जाएगी. लेकिन सच्चाई यह है कि काम के और रिलेटेड हैशटैग ज्यादा असरदार होते हैं. बड़े हैशटैग के साथ-साथ मीडियम और निच हैशटैग का बैलेंस बनाना जरूरी है ताकि आपकी पोस्ट सही ऑडियंस तक पहुंचे.
Instagram सिर्फ पोस्ट डालने का खेल नहीं है बल्कि बातचीत का प्लेटफॉर्म है. अगर आप दूसरों की पोस्ट पर कमेंट करते हैं, स्टोरी पर रिएक्ट करते हैं और DM का जवाब देते हैं तो आपका अकाउंट ज्यादा एक्टिव माना जाता है. इससे एल्गोरिदम आपके कंटेंट को ज्यादा प्रमोट करता है और नए फॉलोअर्स आने लगते हैं.
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बायो, प्रोफाइल फोटो और हाइलाइट्स आपकी पहली पहचान होते हैं. साफ, आकर्षक और वैल्यू बताने वाली प्रोफाइल देखकर लोग फॉलो करने का फैसला जल्दी लेते हैं. अगर प्रोफाइल कन्फ्यूजिंग होगी, तो अच्छा कंटेंट होने के बावजूद ग्रोथ रुक सकती है.