OTT का कौन-सा ऐप चलाते हैं आप? भारत में इस ऐप के हैं सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर
रिलायंस जियो का Jio Cinema ऐप तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसके बावजूद फ़िलहाल टॉप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार है. इस ऐप के भारत में 4.9 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल और वेब वर्जन दोनों मौजूद है.
दूसरे नंबर पर अमेजन प्राइम वीडियो है. इस OTT ऐप के भारत में 2.1 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. इस ऐप में आप हॉलीवुड, बॉलीवुड, वेब सीरीज, टीवी चैनल्स आदि कई चीजें देख सकते हैं.
तीसरे नंबर पर जियो सिनेमा है. Jio Cinema के 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. SonyLIV चौथे नंबर पर है. इस OTT ऐप के भी 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर हैं.
पांचवें नंबर पर Zee5 ऐप है. इसके 75 लाख सब्सक्राइबर हैं. इसके बाद छठे नंबर पर Netflix है. नेटफ्लिक्स के 55 लाख सब्सक्राइबर हैं. ध्यान दें, यहां हम इंडियन सब्सक्राइबर की बात कर रहे हैं न कि वर्ल्डवाइड.
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में भारत में पासवर्ड शेयरिंग सर्विस बंद की है. इसके तहत केवल घर के लोग ही नेटफ्लिक्स अकाउंट को शेयर कर सकते हैं. अन्य सभी लोगों को खुद का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. भारत से पहले कंपनी इस सर्विस कोई कई और देशो में भी खत्म कर चुकी है.