Ramayan के साथ महाभारत में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं ये चार सितारे, क्या आपको हैं याद

रामानंद सागर की रामायण घर-घर में मशहूर हुई है. लोग 80 के दशक में टेलिकास्ट हुई इस टीवी सीरियल को आज भी नहीं भूल पाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वहीं बीआर चोपड़ा की महाभारत ने भी देश में लोगों के दिलों में अलग जगह बनाकर इतिहास रचा था.

दोनों सीरियल के कैरेक्टर्स ने लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. वहीं रामायण के कुछ किरदार ऐसे भी रहे जो पॉपुलर टीवी सीरियल महाभारत में भी नजर आए.
इस लिस्ट में पहला नाम मूलराज राजदा का आता है. उन्होंने रामायण में देवी सीता के पिता राजा जनक का रोल प्ले किया था. वहीं महाभारत में उन्होंने गंधर्व राज का रोल प्ले किया था. मूलराज एक्टर होने के साथ-साथ लेखक और डायरेक्टर भी थे. उन्होंने साल 2012 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
समीर राजदा तो आपको याद ही होंगे. समीर मूलराज राजदा के बेटे हैं और रामायण में उन्होंने शत्रुघ्न का रोल निभाया था. वहीं महाभारत में वो मत्स्य देश के राजकुमार उत्तर के रोल में नजर आए थे.
बशीर कान ने रामायण में बाली के पुत्र युवराज अंगत का रोल प्ले किया था. वहीं महाभारत में वो पांडवों की तरफ से युद्ध लड़ने वाले सात्यकि के रोल में नजर आए थे.
दारा सिंह को कौन नहीं जानता. दारा सिंह ने फिल्मों से लेकर टीवी तक अपनी अलग पहचान बनाई है. जहां दारा सिंह ने रामायण में पवन पुत्र हनुमान का रोल प्ले किया तो वहीं महाभारत में भी वो इसी रोल में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -