WhatsApp कॉल पर बात करना पड़ सकता है भारी! एक सेटिंग न बदली तो आपकी लोकेशन हो सकती है ट्रैक
व्हाट्सऐप कॉल के जरिए अगर आपकी लोकेशन ट्रैक हो जाए, तो यह आपके व्यक्तिगत डेटा और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. इसे रोकने के लिए WhatsApp का Protect IP Address in Calls फीचर मददगार साबित होता है. यह फीचर आपके कॉल्स को पूरी तरह सुरक्षित बनाता है और किसी भी हैकर या स्कैमर द्वारा ट्रैक होने से रोकता है. हालांकि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है, इसलिए यूजर्स को इसे खुद ऑन करना पड़ता है.
इसे ऑन करना आसान है. सबसे पहले WhatsApp ऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें. तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद सेटिंग्स में जाएं. सेटिंग्स में “Privacy” यानी गोपनीयता का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
इसके बाद एडवांस्ड सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको Protect IP Address in Calls का विकल्प दिखेगा. इसे ऑन करने के बाद आपकी सभी कॉल्स सुरक्षित सर्वर के जरिए होंगी और कोई भी आपके असली IP एड्रेस तक नहीं पहुंच पाएगा.
यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए जरूरी है जो सार्वजनिक Wi-Fi या अनसिक्योर नेटवर्क पर कॉल करते हैं. अक्सर यूजर्स को पता नहीं होता कि ओपन Wi-Fi पर कॉल करने से उनका लोकेशन डेटा रिस्क में पड़ सकता है. Protect IP Address in Calls फीचर इस खतरे को पूरी तरह कम कर देता है और आपकी कॉल्स को सुरक्षित बनाता है.
WhatsApp पर कॉल करते समय प्राइवेसी बनाए रखना अब पहले से आसान हो गया है. बस एक छोटे से सेटिंग बदलाव के जरिए आप अपनी लोकेशन और व्यक्तिगत डेटा को ट्रैकिंग से बचा सकते हैं. इस फीचर को ऑन करना स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम है और इसे अपनाकर आप निश्चिंत होकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ WhatsApp कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं.