नया फोन खरीदने से पहले जरूर ध्यान रखें ये बातें! इस समय खरीदने पर होती है सबसे ज्यादा बचत
अक्सर लोग जैसे ही नया मॉडल लॉन्च होता है तुरंत उसे खरीद लेते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि फोन खरीदने का फायदा तब ज्यादा होता है जब आप सही मौके का इंतज़ार करते हैं. अगर आपकी नजर किसी अपकमिंग स्मार्टफोन पर है तो उसका प्री-ऑर्डर करना फायदेमंद साबित हो सकता है. इस दौरान कंपनियां शुरुआती ग्राहकों को कई तरह के फायदे देती हैं. फोन सबसे पहले मिलने के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस, बैंक ऑफर्स और एक्सेसरीज जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं जिससे कुल कीमत काफी कम हो जाती है.
स्मार्टफोन कंपनियां अक्सर एक ही सीरीज के नए मॉडल लॉन्च करती रहती हैं. जैसे ही नया वर्जन बाजार में आता है, पुराने मॉडल की कीमत अपने-आप गिरने लगती है. कई बार इन पर बड़े डिस्काउंट भी मिलने लगते हैं. ऐसे में अगर आपको बिल्कुल लेटेस्ट फीचर की ज़रूरत नहीं है तो पिछला मॉडल खरीदना समझदारी भरा फैसला हो सकता है और इससे आपकी जेब पर बोझ भी कम पड़ता है.
भारत में त्योहारों का मौसम स्मार्टफोन खरीदने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. अगस्त में रक्षाबंधन से लेकर नवंबर में दिवाली तक लगभग हर बड़े स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल चलती रहती है. इस दौरान ब्रांड्स जमकर छूट देते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित हों. यही वजह है कि फेस्टिव सीजन में खरीदा गया फोन बाकी समय के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है.
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो अक्टूबर और नवंबर का महीना आपके लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है. दशहरे से दिवाली के बीच अमेजन और फ्लिपकार्ट अपनी सबसे बड़ी सेल लेकर आते हैं. इन सेल में iPhone, Samsung, OnePlus और दूसरे बड़े ब्रांड्स के फोन पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स मिलती हैं जिससे कीमत हजारों रुपये तक कम हो जाती है.
वैसे तो ब्लैक फ्राइडे सेल को अमेरिका से जोड़ा जाता है, लेकिन अब भारत में भी यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. साल के अंत में आने वाली इस सेल के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर्स देखने को मिलते हैं. कई बार यहां ऐसे डिस्काउंट मिल जाते हैं जो साल भर में कहीं और नहीं दिखते.
इसके अलावा, अगर आप किसी ऐसे स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं जिसे कंपनी ने बनाना बंद कर दिया है तो ऑफलाइन मार्केट में आपको बड़ा फायदा मिल सकता है. अक्सर दुकानदारों के पास पुराने मॉडल का स्टॉक बचा रहता है और वे उसे जल्दी बेचने के लिए भारी छूट देने को तैयार हो जाते हैं. थोड़ी बातचीत और मोलभाव से आप यहां शानदार डील हासिल कर सकते हैं.