बिना कैमरा वाला iPhone! कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे, जानें आखिर कहां होता है इनका इस्तेमाल
ऐसे iPhone खास तौर पर उन जगहों के लिए तैयार किए जाते हैं, जहां सुरक्षा कारणों से कैमरा ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होता है. न्यूक्लियर फैसिलिटी, मिलिट्री ज़ोन, रिसर्च लैब्स, और कई शिपयार्ड जैसी जगहों पर कैमरे का इस्तेमाल कड़ी मनाही के तहत आता है इसलिए वहां काम करने वाले कर्मचारियों को बिना कैमरे वाले आईफोन्स दिए जाते हैं.
कई कर्मचारियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बताया है कि ऐसे हाई-सिक्योरिटी एरिया में किसी भी तरह की फोटोग्राफी करना अलाउड नहीं होता, इसलिए इन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए फोन मुहैया कराए जाते हैं.
इनकी कीमत भी हैरान कर देने वाली होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे मॉडिफाइड iPhone SE (2020) और iPhone SE (2022) के मॉडल 1,130 डॉलर से 1,680 डॉलर के बीच बेचे जाते हैं जो उनकी असली कीमत से कई गुना ज्यादा है. वजह साफ है इनकी मांग बेहद सीमित लेकिन बेहद महत्वपूर्ण जगहों पर होती है, जहां कैमरा-रहित फोन अनिवार्य होता है. इसलिए कंपनियां इन्हें ऊंची कीमतों पर भी खरीद लेती हैं.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन्हें Apple खुद नहीं बनाता. यह काम स्पेशल थर्ड-पार्टी कंपनियां करती हैं जैसे NonCam और Mister Mobile, जो सुरक्षा जरूरतों वाले अपने खास क्लाइंट्स के लिए ये फोन कस्टमाइज करती हैं.
वे असल iPhone से कैमरा मॉड्यूल को बेहद सफाई से हटाती हैं ताकि फाइनल फोन बिल्कुल वैसा दिखे जैसे यह Apple ने ही डिजाइन किया हो. बाहर से देखने पर कोई आसानी से पहचान भी नहीं सकता कि इसमें कभी कैमरा था ही नहीं.
बिना कैमरे वाले ये iPhone भले ही आम उपभोक्ताओं के लिए न हों लेकिन हाई-सिक्योरिटी एरियाज़ के लिए ये बेहद उपयोगी और अनिवार्य डिवाइस बन चुके हैं.