हाथों-नाखूनों में दिखने वाले ये 5 बदलाव हो सकते हैं गंभीर बीमारी का संकेत, डॉक्टर्स ने दी चेतावनी
क्लबसिंग एक ऐसा बदलाव है, जिसमें उंगलियों के सिर गोल हो जाते हैं और नाखून आगे की ओर ज्यादा घुमावदार दिखने लगते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ऐसा तब होता है जब शरीर मेगाकैरियोसाइट्स फेफड़ों को बाईपास कर उंगलियां तक पहुंच जाते हैं और वहां ग्रोथ फैक्टर रिलीज करते हैं. यह बदलाव अक्सर क्रॉनिक लंग डिजीज जैसे फेफड़ों का कैंसर सिस्टिक फाइब्रोसिस, पल्मोनरी फाइब्रोसिस, ब्रोन्किइक्टेसिस या लंबे समय तक कम ऑक्सीजन वाली स्थितियों जैसे हार्ट डिजीज में देखा जाता है. ऐसे में अगर उंगलियां अचानक मोटी और गोल लगने लगे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करनी चाहिए.
इसके अलावा कोइलोनिखिया यानी स्पून नेल्स आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया का शुरुआती संकेत होता है. इसमें नाखून इतने पतले हो जाते हैं कि उनकी सतह अंदर की ओर धंस जाती है और चम्मच जैसी दिखाई देती है. इसे लेकर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह आयरन की कमी, भारी पीरियड्स, गर्भावस्था, पोषण की कमी या फिर किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. खास बात यह है कि यह नाखूनों में बदलाव कई बार अन्य लक्षणों से महीनाें पहले दिखाई देते हैं.
नाखूनों के नीचे पतली लाल या भूरे रंग की धारियां दिखे तो लोग अक्सर इसे चोट समझ कर अनदेखा कर देते है. लेकिन अगर यह धारियां कई नाखूनों में हो या बार-बार दिखाई दें तो यह ब्लड वेसल इन्फ्लेमेशन का संकेत हो सकता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसे स्प्लिंटर हेमरेज कहा जाता है और यह वैस्कुलाइटिस, ल्यूपस, कनेक्टिव टिश्यू डिजीज या इफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस जैसी कंडीशन की ओर इशारा कर सकता है.
उंगलियों के जोड़ों में सूजन आना आर्थराइटिस का सबसे आम लक्षण है. यह ऑस्टियोआर्थराइटिस में कार्टिलेज के घिसने और रूमेटाइड या सोरियाटिक आर्थराइटिस में सूजन के कारण होता है. कई बार लोग इसे चोट या उम्र बढ़ने की वजह समझते हैं, लेकिन अगर यह सूजन लंबे समय तक बनी रहे तो यह क्रॉनिक आर्थराइटिस का शुरुआती संकेत हो सकता है.
वहीं नाखूनों के ऊपरी सतह पर छोटे-छोटे गड्ढे दिखे तो यह सोरायसिस का संकेत हो सकता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लगभग एक तिहाई सोरायसिस मरीजों में नेल पिटिंग दिखाई देती है और समय के साथ इसकी मात्रा बढ़ती जाती है. यह सोरायसिस आर्थराइटिस का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है जो अक्सर लोगों को देर से पता चलता है.