WhatsApp पर ब्लू टिक कैसे मिलता है? जानिए किन्हें मिलती है ये खास सुविधा
WhatsApp पर ब्लू टिक सिर्फ आम यूज़र्स को नहीं मिलता. यह सुविधा केवल बिजनेस अकाउंट्स के लिए होती है. यानी अगर आपका अकाउंट WhatsApp Business पर रजिस्टर्ड है और आपने जरूरी डाक्यूमेंट्स और जानकारी दी है तभी आप इस वेरिफिकेशन के लिए योग्य माने जाएंगे.
Meta Verified नाम की इस सेवा के तहत यूज़र्स को सिर्फ ब्लू टिक ही नहीं, बल्कि अकाउंट सपोर्ट, सुरक्षा और अन्य एक्स्ट्रा सुविधाएं भी दी जाती हैं. यह एक पेड सब्सक्रिप्शन है जो मंथली बेसिस पर दिया जाता है.
अगर आपका बिजनेस अकाउंट वेरिफाई हो जाता है तो ब्लू टिक आपको WhatsApp के अलग-अलग हिस्सों में नजर आएगा जैसे कॉल टैब में, बिजनेस प्रोफाइल में, कॉन्टेक्ट कार्ड में, चैट विंडो में और उस समय भी जब वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट से आपको कोई कॉल आए.
अगर आप WhatsApp Business यूजर हैं और वेरिफिकेशन चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, सबसे पहले WhatsApp Business ऐप खोलें. एंड्रॉयड पर ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और फिर Settings चुनें. iOS यूज़र्स को Settings नीचे दाईं ओर दिखेगा. अब Tools सेक्शन में जाएं और Meta Verified विकल्प चुनें. यहां से आप उपलब्ध सब्सक्रिप्शन पैक में से कोई एक चुन सकते हैं और भुगतान करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ब्लू टिक के लिए कितना पैसा देना होगा, ये आपके द्वारा चुने गए सब्सक्रिप्शन पैक पर निर्भर करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह राशि 639 रुपये से शुरू होकर 18,900 रुपये तक जा सकती है. यानी आपके व्यवसाय की जरूरत और सुविधाओं के अनुसार पैकेज बदला जा सकता है.
WhatsApp पर ब्लू टिक अब सिर्फ एक स्टेटस सिंबल नहीं है, बल्कि यह उस बिजनेस की विश्वसनीयता को दर्शाता है. अगर आप एक प्रोफेशनल बिजनेस चला रहे हैं और अपने ग्राहकों को भरोसेमंद पहचान देना चाहते हैं तो Meta Verified सेवा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.