✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

CM धामी का दिखा 'किसानी' वाला अंदाज, खटीमा में की खेतों की जुताई और धान की रोपाई

एबीपी यूपी डेस्क   |  05 Jul 2025 10:18 AM (IST)
1

सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार की सुबह अचानक अपने गृहक्षेत्र खटीमा के नगरा तराई पहुंचे, जहां उन्होंने अपने खेतों में बेल चलाए और धान की रोपाई की.

2

सीएम धामी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो खेतों में बैल चलाते हुए दिख रहे हैं.

3

इसके बाद उन्होंने किसानों के साथ अपने खेत में धान की रोपाई की और किसानी के अनुभव को महसूस किया.

4

सीएम धामी ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को अनुभव कर पुराने दिनों का स्मरण किया.

5

उन्होंने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं बल्कि संस्कृति और परंपरा के संवाहक भी हैं.

6

इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा हुड़किया बौल के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना भी की.

7

सीएम धामी ने इसके बाद अपने गांव के लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. इस दौरान किसान भी मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर बेहद ख़ुश हुए.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • CM धामी का दिखा 'किसानी' वाला अंदाज, खटीमा में की खेतों की जुताई और धान की रोपाई
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.