आप गलत स्मार्टफोन कर रहे यूज, इतना स्टोरेज वाला फोन है आपके लिए परफेक्ट
अगर आप ऐसे यूजर हैं, जिसे बहुत सारे फोटो, वीडियो या म्यूजिक स्टोर नहीं करना है तो आपके लिए 64GB का स्मार्टफोन भी काफी रहेगा. अगर आप कॉलिंग और मैसेज के लिए स्मार्टफोन चाहते हैं तब भी आपके लिए 64GB काफी है.
128GB के स्मार्टफोन यह उन यूजर्स के लिए हैं, जो ढेर सारे फोटो और वीडियो कैप्चर करते हैं. इसके अलावा, अगर आप बहुत सारे ऐप डाउनलोड करते हैं तो भी आपके लिए 128GB परफेक्ट स्टोरेज ऑप्शन है.
256GB के स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें फोटो, वीडियो, म्यूजिक, ऐप्स और अन्य फाइलों के लिए बहुत अधिक जगह की जरूरत है.
अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जिसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल करने वाले हैं तो आप 512GB के बारे में सोच सकते हैं. 512GB में आपको खूब स्पेस मिलेगा.
1TB स्टोरेज वाले फोन केवल उन यूजर्स के लिए हैं जो बड़ी फाइल वाले फोटो, वीडियो, म्यूजिक और अन्य फाइल स्टोर करते हैं.