जब शूटिंग के दौरान Vicky Kaushal को पुलिस पकड़ कर ले गई, जानिए हैरान कर देने वाली वजह
विक्की कौशल आज यानि 16 मई को 35 साल के हो चुके हैं. ऐसे में हम आपको एक्टर की लाइफ की बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. जो आपने पहले शायद ही कभी सुना होगा.
दरअसल, विक्की ने फेम फिल्म ‘मसान’ से पाया था. लेकिन इससे पहले वो अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. साथ ही वो फिल्म में एक छोटा सा रोल निभा चुके हैं. वहीं जब अनुराग कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे उन्होंने इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए थे.
अनुराग ने कपिल से बात करते हुए बताया था कि, “ जब हम वासेपुर की शूटिंग कर रहे थे तो विक्की कौशल को एक बार पुलिस पकड़ कर ले गई थी. क्योंकि हम जहां शूटिंग कर रहे थे उसके लिए हमने कोई परमिशन नहीं ली थी. जिसकी वजह से विक्की को जेल जाना पड़ा..”
बता दें कि विक्की ने बतौर हीरो ‘मसान’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके काम को काफी ज्यादा पसंद किया और एक्टर के पास ढेरों फिल्मों के ऑफर आ गए थे.
ये तस्वीर एक्टर की वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने उनके बर्थडे पर शेयर की है. जिसके जरिए कैट ने विक्की को बर्थडे की बधाई दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल बहुत जल्द सारा अली खान के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2 जून को रिलीज होगी.