Vastu Tips: अमीर लोगों के घर लगे होते हैं ये पौधे, लगाते ही खत्म होगा वास्तु दोष, होगी पैसों की बारिश
पेड़-पौधों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र में ऐसे पौधों का जिक्र मिलता है जोकि दुर्भाग्य और वास्तु दोष दूर करने के लिए कारगर माने जाते है. साथ ही इन पौधों को घर पर लगाते ही धन चुंबक की तरह खिंचा चला आता है. आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में.
क्रासुला: क्रासुला का प्लांट घर पर लगाते ही पैसों की तंगी दूर हो सकती है. इसे जेड प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. जानकार बताते हैं कि सिक्के जैसी छोटी-छोटी पत्तियों वाला यह पौधा धन को आकर्षित करने की ताकत रखता है.
तुलसी: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को साक्षात लक्ष्मी का रूप माना जाता है. घर पर तुलसी का पौधा लगाकर नित्य पूजन करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और घर पर धन-धान्य का अभाव नहीं रहता.
बैम्बू: बांस का छोटा पौधा घर पर लगाता बहुत शुभ माना जाता है. सिर्फ वास्तु ही नहीं बल्कि फेंगशुई भी इस पौधे को बहुत शुभ मानता है. घर के पूर्व दिशा में इसे लगाने से धन-समृद्धि में खूब उन्नति होती है.
स्नेक प्लांट: वास्तु विशेषज्ञ अनीष व्यास बताते हैं कि, घर पर स्नेक प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि आती है. साथ ही अगर आप इसे स्टडी रूम में रखते हैं तो इससे तरक्की के नए मार्ग भी खुलेंगे. इसके साथ ही स्नेक प्लांट को लिविंग रूम और बेडरूम में भी रखा जा सकता है.
मनी प्लांट: यह पौधा धन को आकर्षित करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है, क्योंकि मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से होता है, जोकि धन, विलासिता, सुख-सौभाग्य और ऐश्वर्य के कारक माने जाते हैं. इसलिए आप अपने घर पर यह पौधा जरूर लगाएं. जैसे-जैसे यह पौधा ग्रो करेगा, आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.