✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

UP Election 2022: पिछले विधानसभा चुनाव में जीतने वाले सबसे गरीब 10 विधायक कौन थे? जानिए सबके बारे में

ABP Ganga   |  29 Oct 2021 04:13 PM (IST)
1

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तैयारियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से इस काम में लगे हुए हैं. आइए हम नजर डालते हैं 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में चुने गए विधायकों में 10 सबसे गरीब विधायक कौन से थे. और उनकी संपत्ति कितनी थी.

2

उत्तर प्रदेश के गरीब विधायकों की सूची में पहले नंबर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का नाम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की तमकुही राज विधानसभा सीट से जीते लल्लू के पास 3 लाख 29 हजार 72 रुपये की संपत्ति है.

3

दूसरे नंबर पर बलिया के बेल्थरारोड सीट से जीते बीजेपी के धननंजय का नाम है. उनके पास 3 लाख 77 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

4

इस सूची में तीसरे नंबर पर हमीरपुर जिले की राठ सीट से जीतीं मनीषा का नाम है. उनके पास 6 लाख 33 हजार 593 रुपये की संपत्ति है.

5

गरीब विधायकों की सूची में चौथे नंबर पर प्रयागराज के कोरावं सीट से जीते बीजेपी के राजमनि का नाम है. उनके पास 7 लाख 34 हजार 402 रुपये की संपत्ति है.

6

5वें नंबर पर अलीगढ़ की खैर सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते अनूप का नाम है. उनके पास 10 लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति है.

7

छठवें नंबर पर अंबेडकर नगर सीट से जीतीं बीजेपी की अनीता का नाम है. उनके पास 10 लाख 37 हजार 549 रुपये की संपत्ति है.

8

सातेंवे नंबर पर बलिया जिले के बलिया नगर सीट से जीते बीजेपी के आनंद का नाम है. उनके पास 10 लाख 81 हजार 596 रुपये की संपत्ति है.

9

गरीब विधायकों की सूची में 9वें नंबर पर सोनभद्र की राबर्ट्सगंज सीट से जीते बीजेपी के भूपेश चौबे का नाम है. उनके पास 12 लाख 32 रुपये की संपत्ति है.

10

10वें स्थान पर जौनपुर से जीते बीजेपी के गिरिशचंद्र यादव का नाम है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • UP Election 2022: पिछले विधानसभा चुनाव में जीतने वाले सबसे गरीब 10 विधायक कौन थे? जानिए सबके बारे में
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.