Lalitpur में मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात के बाद बोलीं Priyanka Gandhi Vadra- यूपी में सरकार की क्रूरता चरम पर है
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी में डेरा डाले हुए हैं. आज प्रियंका गांधी वाड्रा ललितपुर पहुंचकर 4 मृतक किसानों के परिज़नों के साथ मुलाक़ात की.
बता दें कि मृतक किसान कृषि उर्वरक खरीदने के लिए लाइनों में इंतज़ार कर रहे थे तब इनकी कथित तौर पर गिरने के बाद मृत्यु हो गई थी.
मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा- सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. सरकार ने किसानों को पूरी तरह से नकारा है. ये केवल 4 परिवारों की समस्या नहीं है बल्कि पूरे बुंदेलखंड की यही समस्या है.
उन्होंने आगे कहा- मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा- बोरियों में पहले के मुकाबले कम खाद दी जा रही है लेकिन उसके दाम बढ़ा दिए हैं. ये किसान क्या करेंगे? किसानों की बहुत समस्याएं हैं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. किसान कहीं गाड़ी के नीचे कुचला जा रहा है तो कहीं इस तरह की चीज़ों से कुचला जा रहा है.
प्रियंका गांधी ने ये तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा- अन्याय के खिलाफ जंग जारी रखेंगे. (Photo- Twitter)