खुशखबरी! दिवाली से पहले तोहफा, पटना से जाना हो दिल्ली तो आ गई 'गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट', जानें डिटेल्स
दिवाली के इस त्योहार में अगर आप पटना से दिल्ली जाना जाहते हैं या फिर दिल्ली से पटना आना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए है. दिवाली से पहले ऐसा यात्रियों के लिए तोहफे के रूप में ‘गतिशक्ति स्पेशल’ सुपरफास्ट ट्रेने मिली है. (फोटो- प्रतीकात्मक)
पीएम गतिशक्ति योजना के बाद अब रेलवे की ओर से यह तोहफा मिला है. त्योहार स्पेशल ट्रेन का नाम ‘गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट’ है. ये ट्रेन 29 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच चलेगी. (फोटो- प्रतीकात्मक)
आनंद विहार स्टेशन से गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट (01684) रात 11 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी जो अगले दिन दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर पटना पहुंचेगी. (फोटो- प्रतीकात्मक)
पटना जंक्शन से ये ट्रेन (01683) शाम 05 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी जो अगले दिन सुबह 09 बजकर 50 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. (फोटो- प्रतीकात्मक)
इकॉनमी एसी डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशनों पर आते और जाते समय रुकेगी. (फोटो- प्रतीकात्मक)