✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट ने पुजारियों के लिए मांगा आवेदन, जानें- चयन प्रक्रिया और किसे मिलेगी प्राथमिकता?

IANS एजेंसी   |  24 Oct 2023 03:48 PM (IST)
1

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला मंदिर के लिए पुजारियों की नियुक्ति के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है.

2

इच्छुक लोग, जिनकी आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वह 31 अक्टूबर तक ट्रस्ट को ईमेल करके आवेदन कर सकते हैं. अयोध्या क्षेत्र में रहने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

3

चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ट्रस्ट ने प्रवेश परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को छह महीने के प्रशिक्षण से गुजरना होगा.

4

ट्रस्ट के मुताबिक, प्रशिक्षण अवधि के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह 2,000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा. उन्हें भोजन और आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

5

ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि एक और मानदंड यह है कि आवेदक कम से कम छह महीने के लिए रामानंदी परंपरा में दीक्षा लिए हों और शिक्षा की गुरुकुल प्रणाली में अध्ययन किए हों.

6

ट्रस्ट सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जारी करेगा.

7

केवल वहीं अभ्यर्थी जिन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, अंतिम चयन के लिए चयन समिति के समक्ष उपस्थित हो सकेंगे.

8

ट्रस्ट ने भगवान के अभिषेक समारोह और भविष्य में सभी धार्मिक आयोजनों से संबंधित मामलों की देखभाल के लिए श्री राम सेवा विधि विधान समिति का गठन करने का भी निर्णय लिया है.

9

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के मुताबिक, समिति धार्मिक ग्रंथ तैयार करेगी, जिसके अनुसार रामलला की दैनिक पूजा-अर्चना की जाएगी.

10

रामानंदी संप्रदाय सबसे बड़े हिंदू संप्रदायों में से एक है. इस संप्रदाय के अनुयायी भगवान राम की पूजा करते हैं.

11

वे वैष्णव हैं और 15वीं सदी के धार्मिक और समाज सुधारक रामानंद के अनुयायी हैं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट ने पुजारियों के लिए मांगा आवेदन, जानें- चयन प्रक्रिया और किसे मिलेगी प्राथमिकता?
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.