दिल्ली है दुनिया का सबसे जहरीला शहर, पॉल्यूशन के मामले में पाकिस्तान के कराची कहां हैं?
इंडिया टूडे में छपी स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषण वाला शहर है. दूसरे नंबर पर भी भारत का ही शहर कलकत्ता है.
हर साल ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ने लगता है. ऐसा सिर्फ दिल्ली ही नहीं उसके आस-पास के शहरों में भी देखने को मिलता है. यही कारण है कि एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट एट द यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की रिपोर्ट में भारत को दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषण वाला देश माना गया है.
स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाइजिरिया का कानो, चौथे पर पेरू का लीमा और पांचवें नंबर पर बांग्लादेश का ढाका है. लिस्ट में पाकिस्तान का काराची 8वें पर और चीन का बीजिंग 9वें नंबर है.
भारत का मुंबई शहर लिस्ट में 14वें नंबर पर है. बता दें कि इस लिस्ट को शहरों में पाई जाने वाली वायु प्रदूषकों की दो कैटेगरियों पर तैयार किया गया है. एक पीएम 2.5 के रूप में जाना जाता है और दूसरा नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) है.
रिपोर्ट यह भी बताती है कि 2050 तक दुनिया की 68 प्रतिशत आबादी शहरों में रहेगी और शहरी हवा में सांस लेगी. निम्न और मध्यम आय वाले देशों में शहरीकरण तेजी से बढ़ता है, जिसके परिणामस्वरूप उत्सर्जन में तेजी से वृद्धि होता है जो स्वास्थ्य के प्रति खराब स्थितियां पैदा होती हैं और यह पॉल्यूशन का कारण बनता है.