Dussehra 2023: टीवी सीरियल में प्रभु राम बन कर घर-घर में छाए ये एक्टर्स, एक को आज भी भगवान मानकर पूजते हैं लोग
अब तक का सबसे पॉपुलर शो रामायण में एक्टर अरुण गोविल ने राम का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. रामानंद सागार द्वारा निर्मित ये शो 1987 प्रसारित होता था.
इस शो से अरुण गोविल बतौर राम ऐसे छाए कि आज भी लोग उन्हें राम की तरह ही देखते हैं और उन्हें देखते ही उनके पैर छूते हैं.
गुरमीत चौधरी भी राम के किरदार में नजर आ चुके हैं. उन्हें 2008 में आए शो रामायण में देखा गया था.
गुरमीत चौधरी भी राम के किरदार में नजर आ चुके हैं. उन्हें 2008 में आए शो रामायण में देखा गया था. इस उनके साथ उनकी पत्नी देबिना बनर्जी सीता के किरदार में नजर आई थीं.
एक्टर आशीष शर्मा भी राम का किरदार निभा चुके हैं. वे 2015 में प्रसारित हुए टीवी सीरियल 'सिया के राम' में नजर आए थे.
एक्टर गगन मलिक भी राम बन घर-घर में छा चुके हैं. वे टीवी सीरियल 'संकटमोचन महाबली हनुमान' में भगवान राम के किरदार में नजर आए थे.
गगन मलिक ने टीवी सीरियल रामायण में भी भगवान का किरदार निभाया था. ये सीरियल साल 2012 में प्रसारित होता था.