In Pics: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रंग-बिरंगे फूलों से सजा राम मंदिर, देखें आकर्षक तस्वीरें
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. लगभग 500 सालों के बाद राम मंदिर में रामलला विराजेंगे. अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं और अब राम मंदिर की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है.
राम मंदिर की तस्वीर बेहद ही खूबसूरत है. जिसको देखने के बाद श्रद्धालुओं का दिल खुश हो गया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि राम मंदिर को फूलों से सजाया गया है. फूलों से लदे राम मंदिर की रंगत देखते ही बन रही है.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर की भव्यता दिखाई दे रही है. फूलों से सजा हुआ मंदिर और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है. मंदिर का एक-एक कोना फूलों से सजाया गया है.
प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले अयोध्या राममयी हो गई है. तो वहीं भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. इस कार्यक्रम की चर्चा पूरे देश में हो रही है.
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है, जिसमें बेहद ही कम समय बाकी है. इससे पहले अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. मंदिर के साथ शहर के कोने-कोने को सजाया जा रहा है. राम नगरी के सड़कों पर राम नाम के झंडे लगाए जा रहे हैं.
मंदिर का गर्भगृह इसका मुख्य आकर्षण का केंद्र है. यहीं पर भगवान राम को स्थापित किया जाएगा. श्री राम के सिंहासन को काफी खूबसूरत बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक सिंहासन लगभग 3 फुट ऊंचा है.
भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. साथ ही अयोध्या भी सजकर तैयार हो रही है. सुंदर प्रवेश द्वार, रोड पर चमचमाते सूर्य स्तंभ, साफ सुथरी और चौड़ी सड़कें, स्वच्छ और निर्मल सरयू, सुंदर तट, राम की पैड़ी की अलौकिक आभा, अयोध्या की दर्शन कराएगी. बता दें कि अयोध्या को बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया गया है.