Optical Illusion: R की फौज में P नाम का सिपाही धुपा है, 10 सेकेंड में ढूंढ लिया तो समझिए चील की नजर है आपकी
ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम. यह तस्वीरें का और खेलों का वह खेल होता है. जिसमें आपकी नजर धोखा खा जाती है. अक्सर चीज आपके सामने होती है लेकिन आप उसे देख नहीं पाते.
आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. जो देखने में तो बड़ी ही आसान लगती हैं लेकिन गहराई से देखने के बाद उनमें छुपा हुआ रहस्य सामने आता है.
ऑप्टिकल इल्यूजन का यह खेल दिमाग को तेज करता है ऐसा लोग कहते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन की इमेज आपको भ्रमित कर सकती है. आप कुछ देखना चाहते हैं लेकिन दिखाई कुछ और ही देता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें आर की एक फौज है और उसमें एक सिपाही पी नाम का भी है. यानी की बहुत सारे आर अक्षरों के बीच एक पी अक्षर भी छुपा हुआ है.
अगर आपने 10 सेकेंड के अंदर पता लगा लिया. आर की किस लाइन में कौन से नंबर पर पी है. तो आप अपने आप को जीनियस समझिए. आपकी नजर चील की है.
लेकिन अगर आपको 10 सेकंड से ज्यादा का समय हो गया है और आप अभी भी ढूंढ ही रहे हैं तो आप रुक जाइए. हम बताते हैं आर में पी कहां छुपा हुआ है. नीचे की लाइन देखिए और अब राइट टू लेफ्ट में जाइए छठवें नंबर पर आपको पी दिख जाएगा.