Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का काशी में लाइव टेलीकास्ट, बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ी भीड़
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण बनारस में हुआ. सुबह से धार्मिक अनुष्ठान काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित किए गए. 1:30 से 2:00 बजे के बीच डमरू वादन और शंख ध्वनि से मंदिर परिसर में गूंज उठा. सबसे पहले सुंदरकांड का पाठ तकरीबन 8:30 बजे शुरू हुआ.
दोपहर 3:00 के बाद संगीत नाटक अकादमी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शाम 5:00 के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को दीपों से सजाया जाएगा. काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को काशी विश्वनाथ धाम में उत्सव की तरह मनाया गया.
बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और भगवान शंकर का सबसे बड़ा दरबार माने जाने वाले काशी विश्वनाथ धाम की आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक अलग तस्वीर देखने को मिली.
फूलों की साज सजावट के साथ शाम को दीपोत्सव मनाने की तैयारी है. सामान्य दिनों की तुलना में आज श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा हुआ है. श्रद्धालुओं का कहना है कि भारी भीड़ की वजह से अयोध्या जा पाने में असमर्थ हैं.
इसलिए बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जोड़ने की कोशिश की. अयोध्या से भीड़ हटने के बाद राम मंदिर प्रस्थान करेंगे. बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में लाइव प्रसारण दिखाने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई है.