Ram Ke Bhog: आज श्रीराम को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, बेहद प्रसन्न होंगे रघुवर
कंदमूल - श्रीराम को कंदमूल बहुत प्रिय है, वनवास के दौरान भगवान राम ने कंदमूल खाए थे. इसके अलावा बेर भी राम जी का पसंदीदा भोग है, राम जी की परम भक्त शबरी ने प्रेम पूर्वक उन्हें अपने जूठे बेर खिलाए थे.
केसर भात - आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर घर में केसर भात का भोग रामलला को लगाएं. मान्यता है राम जी को केसर भात का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
चावल की खीर - भगवान राम को खीर बहुत पसंद है. पौराणिक कथा के अनुसार माता कौशल्या ने दिव्य प्रसाद के रूप में खीर खाई थी जिसके बाद राम जी का जन्म हुआ. कहा जाता है कि जब राम जन्में थे तो सबसे पहले खीर बनाई गई थी.
पंजीरी - पंचामृत, धनिया पंजीरी, सौंठ पंजीरी भी प्रसाद चढ़ाया जाता है. कहा जाता है कि यह सभी चीजें भगवान राम को बहुत पसंद थीं.
पंजीरी - पंचामृत, धनिया पंजीरी, सौंठ पंजीरी भी प्रसाद चढ़ाया जाता है. कहा जाता है कि यह सभी चीजें भगवान राम को बहुत पसंद थीं.