Ramlala First Photo: पीतांबर वस्त्र, स्वर्ण आभूषण, हाथों में कोदंड और तीर लिए रामलला की पहली संपूर्ण तस्वीर का करें दर्शन
अयोध्या में सोमवार को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके साथ ही रामलला की पहली संपूर्ण तस्वीर भी सामने आ गई. इसमें रामलला पीतांबर वस्त्र में नजर आ रहे हैं. उनके हाथों में कोदंड और तीर कमान है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 12.30 बजे से 1.00 बजे के बीच 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में की गई. इससे पहले प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान किए गए. इस दौरान पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की मूर्ति की आंखों से सोने की शलाका से पट्टी हटाई गई.
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राम मंदिर परिसर पहुंचे तो वहां पर उनकी ग्रैंड एंट्री हुई. वहां उपस्थित मेहमानों ने उनका स्वागत तालियां बजाकर किया. क्रीम कलर के कुर्ते में सफेद धोती और पटका पहनकर आए पीएम के हाथ में इस दौरान एक खास भेंट (चांदी का छत्र) भी थी, जिसे लेकर वह मंदिर के गर्भगृह पहुंचे.